UP Politics: बसपा ने इमरान मसूद को किया निष्कासित, कांग्रेस में जाने की संभावना!
Sandesh Wahak Digital Desk: बसपा सुप्रीमो मायावती ने इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में इसे बड़ी खबर माना जा रहा है. मसूद पर ये कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत मिलने पर की गई है. ऐसे में प्रबल संभावना है कि इमरान मसूद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी.
ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उन्हें सहारनपुर से मैदान में उतार सकती है. 10 महीने पहले ही इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा का दामन थामा था.
दरअसल, कुछ दिन पहले बसपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी. इस बैठक में इमरान मसूद शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने कहा था कि मायावती ने बैठक में उनको नहीं बुलाया था. मसूद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मायावती की मीटिंग की जानकारी उनके पास थी. लेकिन, बहन जी ने नहीं बुलाया. बहन जी को जरूरत होगी, तो मुझे बुलाएंगी. मैं बसपा के लिए एसेट हूं, मैं बोझ नहीं हूं. ऐसे में पार्टी को मेरा ख्याल रखना होगा.’
मसूद ने कहा था कि राहुल गांधी को बहुत नेक दिल इंसान हैं. प्रियंका गांधी से मेरे रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं बसपा में हूं. जब तक बसपा में हूं, तब तक मैं बहन जी का सिपाही हूं. अभी मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.