‘बहन जी को जरूरत होगी, तो मुझे बुलाएंगी’, मीटिंग नहीं बुलाये जाने पर बोले इमरान मसूद- ‘जब तक बसपा में हूं, तब तक…’

Sandesh Wahak Digital Desk: बसपा सुप्रीमों मायावती ने 23 अगस्त (बुधवार) को यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में महाबैठक बुलाई थी. इसमें पार्टी के सभी कोऑर्डिनेटर्स, जिलाध्यक्ष और बड़े नेताओं शामिल हुए थे. यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुलाई गई थी. लेकिन, इस बैठक में बसपा के ‘पोस्टर बॉय’ इमरान मसूद शामिल नहीं हुए थे, क्योंकि उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया था. जिसको लेकर मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इमरान मसूद ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मायावती की मीटिंग की जानकारी उनके पास थी. लेकिन, बहन जी ने नहीं बुलाया. बहन जी को जरूरत होगी, तो मुझे बुलाएंगी. मैं बसपा के लिए एसेट हूं, मैं बोझ नहीं हूं. ऐसे में पार्टी को मेरा ख्याल रखना होगा.’

अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए इमरान मसूद ने कहा कि ‘चुनाव के वक्त अखिलेश यादव घमंड में थे कि हम चुनाव जीतने वाले हैं. मैं बहुत कष्ट में समाजवादी पार्टी में गया था. मेरे समर्थकों का भारी दवाब था. इसलिए सपा में गया. उन्होंने मुझे टिकट देने का वादा किया था, लेकिन दिया नहीं. अखिलेश यादव बड़े नेता हैं, उनको अपना दिल भी बड़ा रखना चाहिए.’

ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए मसूद ने कहा कि ‘अखिलेश यादव को लेकर राजभर को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अखिलेश व्यक्तिगत तौर पर कभी गलत पेश नहीं आते हैं.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से अपने रिश्ते को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि ‘राहुल गांधी को बहुत नेक दिल इंसान हैं. प्रियंका गांधी से मेरे रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘अभी मैं बसपा में हूं. जब तक बसपा में हूं, तब तक मैं बहन जी का सिपाही हूं. अभी मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.’

 

Also Read: UP Politics: घोसी में प्रचार करने जाएंगे अखिलेश यादव, सुधाकर सिंह के लिए मांगेंगे वोट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.