महिला आरक्षण बिल पर मायावती का बड़ा बयान, कर दी ऐसी मांग
Sandesh Wahak Digital Desk: देश की नई संसद और महिला आरक्षण बिल को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नए संसद भवन का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर समर्थन जताया है.
मायावती ने कहा कि हमें उम्मीद है इस बार ये बिल पास हो जायेगा, जो लंबे समय से टलता आ रहा हैं. उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है तो हमारी पार्टी इसका भी स्वागत करेगी. साथ ही, बसपा सुप्रीमो ने महिला आरक्षण में ओबीसी और एससी और एसटी का कोटा अलग से निर्धारित करने की मांग की है.
19-09-2023-BSP PRESS NOTE-WOMEN RESERVATION BILL pic.twitter.com/6P9Z8Cb3eT
— Mayawati (@Mayawati) September 19, 2023
मायावती ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को जातिवादी पार्टियां आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती हैं. इन वर्गों की महिलाओं को अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम ये मान कर चलेंगे कि ये कांग्रेस की तरह इन्हें हाशिये पर रखना चाहते हैं. सीटें बढ़ाई जाएं तो किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम पूरा समर्थन देंगे और बिल पास करने में मदद करेंगे.
बता दें कि आरक्षण की अवधि 15 साल होगी. 543 सीटों में से 181 सीटें महिलाओं के लिये आरक्षित होंगी.