UP News : मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा-आरक्षण का श्रेय बाबासाहब को, पार्टी ने रचा षड़यंत्र
Sandesh Wahak Digital Desk : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती आज राजधानी लखनऊ में पार्टी के पदाधिकारियों की एक बड़ी बैठक कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। अपने एक्स अकाउंट पर लिखे सन्देश में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीस अध्यक्ष ने अपने बयानों में आरक्षण का श्रेय पंडित नेहरू और गांधीजी को दिया है जो सर्वथा गलत है।
1.कल बीएसपी की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिये बयान की जानकारी मिली, जिससे ST-ST के समक्ष कांग्रेस पार्टी के बयान में बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को नहीं बल्कि पं नेहरू व गाँधीजी को आरक्षण का श्रेय दिया गया है जिसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं।
— Mayawati (@Mayawati) August 11, 2024
उन्होंने कहा कि वास्तव में आरक्षण का पूरा श्रेय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को ही जाता है जिनको किस तरह से कांग्रेस के लोगों ने संविधान सभा में जाने से रोकने का षड़यन्त्र रचा तथा उनको चुनाव में भी हराने का काम किया। कानून मंत्री पद से भी इस्तीफा देने को विवश किया।
2. जबकि वास्तव में आरक्षण का पूरा श्रेय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को ही जाता है जिनको किस तरह से कांग्रेस के लोगों ने संविधान सभा में जाने से रोकने का षड़यन्त्र रचा तथा उनको चुनाव में भी हराने का काम किया। कानून मंत्री पद से भी इस्तीफा देने को विवश किया।
— Mayawati (@Mayawati) August 11, 2024
मायावती ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह कहा कि देश में SC व ST वर्गों के उपवर्गीकरण के सम्बन्ध में पार्टी के स्टैण्ड का खुलासा करने के पहले इनकी पार्टी NGOs व वकीलों आदि से विचार-विमर्श करेगी, जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस उपवर्गीकरण (sub-classification) के पक्ष में है। मायावती ने कहा कि संविधान बचाने का दावा कर लोकसभा चुनावों में ज्यादा सीटें लाने वाली कांग्रेस पार्टी आरक्षण को लेकर कोई आवाज नहीं उठा रही है।
3. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह कहा कि देश में SC व ST वर्गों के उपवर्गीकरण के सम्बन्ध में पार्टी के स्टैण्ड का खुलासा करने के पहले इनकी पार्टी NGOs व वकीलों आदि से विचार-विमर्श करेगी, जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस उपवर्गीकरण (sub-classification) के पक्ष में है।
— Mayawati (@Mayawati) August 11, 2024
ये भी पढ़ें –http://Lucknow News : गाजियाबाद मामले में अखिलेश ने न्यायालय से स्वत: संज्ञान लेने का किया आग्रह