मायावती का अखिलेश यादव पर हमला, बोलीं- सपा की PDA का मतलब ‘परिवार दल एलाइंस’
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी पर PDA को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ ‘परिवार दल एलाइंस’ है। जिससे स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है।
बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा, ‘सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का राग, इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबन्दी के सिवाय और कुछ नहीं। इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार, दल, एलाइन्स है जिस स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसीलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें।’
बीते दिनों एक चैनल से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा। जिस पर बसपा प्रमुख ने टिप्पणी की है।
Also Read : Adipurush फिल्म पर अखिलेश यादव ने उठाये सवाल, बोले- क्या धृतराष्ट्र बन गया सेंसर बोर्ड