Mayawati: इंडिया गठबंधन में शामिल होने की खबरों पर भड़कीं मायावती, सपा नेता पर साधा निशाना

Mayawati on INDIA Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में दावा किया जा रहा है कि बसपा (BSP) जल्द ही इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल हो सकती है. ऐसी खबरें समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव (SP Leader Ramgopal Yadav) के हवाले से चलाई जा रही हैं. इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल होने की खबरों के बेबुनियाद बताया है. मायावती ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मायावती का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से मायावती ने मीडिया हाउस के नाम का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘सपा नेता रामगोपाल यादव के हवाले से बीएसपी के ’इण्डिया’ गठबंधन में शामिल होने के लिए मुलाकात की न्यूज18 चैनल पर प्रसारित खबर पूरी तरह से गलत, बेबुनियाद व फेक न्यूज. बार-बार ऐसी मनगढ़न्त खबरों से मीडिया अपनी इमेज खराब करने पर क्यों तुला है? कहीं ये सब किसी एजेण्डे के तहत तो नहीं?’

मायावती (Mayawati) ने लिखा कि ‘मीडिया द्वारा ऐसी अनर्गल खबरों का सपा व उनके नेता द्वारा खण्डन नहीं करना क्या यह साबित नहीं करता है कि उस पार्टी की हालत यहाँ उत्तर प्रदेश में काफी बदहाल है और वे भी उस घृणित राजनीति का हिस्सा हैं जो बीएसपी के खिलाफ लगातार सक्रिय है. ऐसी फेक खबरों से पार्टी के लोग सावधान रहें.’

बता दें कि बसपा ने 2024 के लोकसभा का चुनाव (Loksabha Elections 2024) अकेले दम पर लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, इस बीच कई बार इस बात को लेकर भी कयास लगते रहे हैं कि इंडिया गठबंधन में बसपा शामिल हो सकती है.

 

Also Read: ‘संजय सिंह की हत्या की रची जा रही साजिश…’, AAP ने बीजेपी और ED पर लगाए गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.