Mathura: यमुना एक्सप्रेसवे बना लूट का अड्डा, सावधानी से करें यात्रा
राजधानी दिल्ली से ताजनगरी आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर आप अगर मथुरा (Mathura) जिले की सीमा से गुजर रहे हैं तो सुनसान जगह पर बिल्कुल गाड़ी न रोकें।
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी दिल्ली से ताजनगरी आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर आप अगर मथुरा (Mathura) जिले की सीमा से गुजर रहे हैं तो सुनसान जगह पर बिल्कुल गाड़ी न रोकें। अगर गाड़ी रोकी तो आपके साथ लूट हो सकती है। लूट की ऐसी ही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्सप्रेसवे के किनारे तलाशी अभियान चला रही है। गाड़ियों की जांच के साथ-साथ एक्सप्रेसवे के आसपास लगे पेड़ों पर चढ़कर पत्तियों के छिपकर पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं।
मथुरा जिले (Mathura district) के दायरे में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर पुलिसकर्मी दूरबीन लेकर लुटेरों का सुराग तलाश रहे हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर 29 मई और 2 जून की रात लूट की हुई 2 घटनाओं के बाद पुलिस ने करवाई शुरू की है। अपराधियों पर नकेल कसने का दावा करने वाली मथुरा पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे पर लूट की बढ़ती घटनाओं से सकते में आ गई है। लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लगातार जांच की जा रही है।
Mathura Police कर रही है ये कोशिश
मथुरा पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ के बाद कुछ लुटेरों के स्केच भी तैयार किए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।पेड़ों पर चढ़कर निगरानी और सड़क पर वाहनों की जांच, मथुरा पुलिस वो हर कोशिश कर रही है, जिससे लुटेरे पकड़ में आ जाएं।
Also Read: मोदी-योगी के नेतृत्व में ऊर्जा निर्यातक बनेगा भारत : नितिन गडकरी