Mathura News : 50 हजार के इनामी अपराधी का एनकाउंटर, पुलिस को लंबे समय थी तलाश
Mathura Crime News : मथुरा में कारोबारी की पत्नी की हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने शनिवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया, जहां मृतक 50 हजार का इनामी बदमाश फारूख था। फारूख ने अपने साथी मोहसिन के साथ मिलकर 3 नवंबर की रात कारोबारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी थी, जबकि कारोबारी कृष्ण मुरारी अग्रवाल को मरा समझकर छोड़ गए थे।
वहीं वारदात के 9 दिन बाद भी कृष्ण मुरारी की हालत गंभीर है, वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। इसके पहले शनिवार को मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मोहसिन को गिरफ्तार किया था। मोहसिन कारोबारी का 10 साल से ड्राइवर था। उसने पूरी वारदात को प्लान किया था। वहीं बेरहमी से हत्या को फारूख ने अंजाम दिया था। मथुरा SSP शैलेश पांडे के अनुसार शनिवार को मोहसिन को गिरफ्तारी हुई।
पूछताछ में पता चला कि फारूख मुख्य आरोपी है, जिसके बाद फारूख की तलाश में दबिश दी जा रही थी। वहीं रात को सूचना मिली कि थाना हाईवे क्षेत्र में गोवर्धन रोड के पास फारूख नजर आया है, पुलिस ने वहां चेकिंग शुरू की। रात करीब 2-3 बजे के बीच भोले बाबा सत्संग ग्राउंड के पास इनोवा कार से फारूख आया। पुलिस चेकिंग देखकर उसने फायरिंग की और भागने लगा, जिसके बाद पुलिस और SOG ने पीछा करके जवाबी फायर किए। इसमें फारूख को गोली लगी, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फारुख मटिया गेट डीग गेट का रहने वाला था।
Also Read: महादेव बेटिंग एप मामला: 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई