Mathura News: पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, कई राज्यों में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमें

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मार गिराया। इस बात की पुष्टि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश पांडे के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान वांछित अपराधी फाति उर्फ असद को गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फाति छैमार गिरोह का सरगना था और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में लूट, डकैती और हत्या के तीन दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था। डीजीपी के अनुसार, संगठित अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
सरगना मूल रूप से हापुड़ ज़िले के गढ़ मुकतेश्वर का रहने वाला था। उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मथुरा में भी कई मामलों में वह वांछित चल रहा था।
Also Read: महाघोटाला पार्ट-4: अंसल की टाउनशिप में दागी बिल्डरों के सिंडिकेट ने खपाई काली कमाई