Mathura News : भाजपा विधायक के भाई पर हॉस्पिटल स्टाफ को पीटने का आरोप, दोनों पक्षों ने दी तहरीर

Mathura News : जिले की मांट सीट से विधायक राजेश चौधरी के पीआरओ और भाई पर डीएस हॉस्पिटल में समर्थकों के साथ घुसकर स्टाफ से मारपीट करने का आरोप लगा है। वहीँ विधायक के भाई जितेंद्र सिंह का कहना है कि विधायक के पीआरओ जसवंत को हॉस्पिटल के स्टाफ ने पीटा है, बीच-बचाव के दौरान उनपर भी हमला किया गया। इसको लेकर दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है। मामले में पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार मांट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी की मां प्रेमवती महोली रोड स्थित डीएस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। हॉस्पिटल मालिक ललित वार्ष्णेय के अनुसार रविवार को वेस्ट प्रताप नगर निवासी विधायक के भाई जितेंद्र सिंह, संजय चौधरी, विधायक प्रतिनिधि जसवंत, भतीजा देव चौधरी आईसीयू में जबरन घुसने लगे। हॉस्पिटल के स्टॉफ प्रताप और सत्यपाल ने उन्हें रोका। इस पर सभी ने मिलकर प्रताप और सत्यपाल को पीटना शुरू कर दिया।

विधायक राजेश चौधरी के प्रतिनिधि और पीआरओ थाना शेरगढ़ के गांव जावली निवासी जसवंत ने पुलिस को बताया कि वह विधायक राजेश चौधरी की मां को चाय पिलाने के लिए अस्पताल गया था। इस दौरान उसने आईसीयू में भर्ती मरीज का फोटो खींचने पर हॉस्पिटल के प्रताप समेत अन्य स्टाफ ने गाली गलौज की। जान से मारने की नीयत से कैंची और लोहे की रॉड से हमला किया। प्रताप ने फोन करके अपने गांव से 15-20 लड़के बुला लिए और उसे कमरे में बंद करके पीटा गया। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें – Lucknow News : करोड़ों की ठगी का आरोपी केएल शर्मा अरेस्ट, कई राज्यों में दर्ज हैं एफआईआर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.