Mathura: फर्जी CRPF अफसर गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर महिलाओं का करता था शोषण

Sandesh Wahak Digital Desk: मथुरा जिले के थाना हाइवे पुलिस ने सीआरपीएफ का फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बनकर लोगों से ठगी करने और महिलाओं को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी हरीश कुमार उर्फ सौरव श्रीवास्तव, जो प्रयागराज का मूल निवासी है, एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी सीआरपीएफ की यूनिफॉर्म, बेल्ट, नेम प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस, 9 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ब्लैंक चेक, लैपटॉप और एक ब्रिजा कार बरामद की है।
आरोपी महिलाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था और उन्हें शादी का झांसा देकर शोषण करता था, जबकि वह खुद शादीशुदा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पूर्व में भी प्रयागराज में गिरफ्तार हो चुका है। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है और इससे जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।
Also Read: Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, विरोध के लिए विपक्ष…