Mathura: मथुरा की शादी ईदगाह विवाद मामले में बड़ा फैसला, SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस आदेश पर रोक लगाई
Mathura: श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित परिसर का कोर्ट कमिश्नर सर्वे कराने का आदेश दिया था, जिस पर आज उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी।
इससे पहले 14 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह परिसर के कोर्ट कमिश्नर सर्वे को मंजूरी दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के सर्वे कराने वाले आदेश को निरस्त करते हुए कमिश्नर सर्वे पर रोक लगा दी।
23 जनवरी को होगी मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई
वहीं, अब मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 23 जनवरी को फिर सुनवाई होगी। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सर्वे नहीं होगा और हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष को नोटिस भी जारी किया है।