Mathura Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली और कैंटर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मथुरा जिले के जैंत थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए केडी मेडिकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जैंत थाना प्रभारी अश्वनी कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मथुरा हाईवे पर रविवार सुबह साढ़े छह बजे शुगर मिल के सामने एक ट्रैक्टर और कैंटर की भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर पर बैठे पूरन सिंह निवासी बुलवाना होडल हरियाणा, उमेश सिंह निवासी सहार बरसाना मथुरा और कैंटर चालक प्रिंस सिंह निवासी आजमगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि धर्मेंद्र यादव निवासी महिपालपुर दिल्ली को घायल हालत में केडी मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि कोहरे और तेज रफ्तार होने की वजह से ये हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Also Read: ‘राजभर जाति में जन्मे थे हनुमान जी, आज भी…’, बलिया में बोले ओम प्रकाश राजभर