Mathura News: पुलिस की गोली लगने से 6 बदमाश घायल, लूटपाट-डकैती जैसी वारदातों में थे वांटेड

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई.

Mathura Police

इस गोलीबारी में 6 बदमाश घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल, घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दरअसल, मथुरा के थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम की बीती रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 6 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए.

आपको बता दें कि पकड़े गए बदमाश लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इस गिरोह ने 4 महीने पहले पेट्रोल पंप और सदर बाजार इलाके में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

पुलिस ने इन बदमाशों को काफी दिनों से तलाश रही थी. इस बीच वृंदावन कट के अल्लेपुर के निकट बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें 6 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में एसपी सिटी अरविंद कुमार का कहना है कि जमुना पार इलाके में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में 6 बदमाश घायल हुए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए 3 लाख, 13 हज़ार रुपये के साथ 6 तमंचे व लूट में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगण का नाम और पता

1. धर्मेन्द्र यादव उर्फ देवा उर्फ देवू पुत्र हुतेन्द्र उर्फ सुक्की उर्फ सुखवीर निवासी नगला महाराज सिंह थाना महावन जिला- मथुरा, उम्र करीब 25 वर्ष
2. वीपेश यादव उर्फ वी0पी0 पुत्र फके सिंह उर्फ फक्के निवासी करनावल थाना रिफाइनरी जिला- मथुरा, उम्र करीब 23 वर्ष
3. मोनू नट पुत्र गिरीशचन्द्र निवासी गांव आनन्द गढी, मौजा मनोहरपुर थाना महावन जिला- मथुरा, उम्र करीब 21 वर्ष
4. धर्मेन्द्र यादव उर्फ रसिया उर्फ ऋषि पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव करनावल थाना रिफाइनरी जिला- मथुरा, उम्र करीब 22 वर्ष
5. देव ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी गांव करनावल थाना रिफाइनरी जिला- मथुरा, उम्र करीब 19 वर्ष
6. पंकज यादव उर्फ ही पुत्र भूरी सिंह निवासी करनावल थाना रिफाइनरी जिला- मथुरा, उम्र करीब 19 वर्ष

Also Read: Bareilly News: प्रेम-प्रंसग के चलते आपस में भिड़े दो समुदाय, झड़प में पांच लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.