Master Orator Championship: लखनऊ में होगा मास्टर ओरेटर चैम्पियनशिप का आयोजन
23 नवंबर को नारायना ई-टेक्नो स्कूल में जुटेंगे भाषण कला के सितारे
Sandesh Wahak Digital Desk: बच्चों के व्यक्तित्व विकास और भाषण कला को निखारने के उद्देश्य से नारायना ई-टेक्नो स्कूल 23 नवंबर को अपने जानकीपुरम कैंपस में ‘मास्टर ओरेटर चैम्पियनशिप’ का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने के लिए समर्पित है, जिसमें भाषा और वक्तृत्व कौशल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारायना ग्रुप की डाइरेक्टर और जानी-मानी बिजनेस लीडर शर्नी पोंगरू उपस्थित रहेंगी। शर्नी पोंगरू, जो एक प्रभावशाली मोटिवेटर और स्पीकर भी हैं, बच्चों को प्रेरित करेंगी और उनकी क्षमताओं को नई दिशा प्रदान करेंगी।
प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास
नारायना ई-टेक्नो स्कूल के डीजीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर और लखनऊ के नारायना कैंपस से लगभग साढ़े तीन सौ बच्चे हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य है बच्चों के व्यक्तित्व को सम्पूर्ण बनाना और बेहतरीन वक्ता को पहचानना। इतिहास ने हमें सिखाया है कि प्रभावशाली वक्ता समय और समाज को बदलने की शक्ति रखते हैं।
चैम्पियनशिप के आयोजन में नारायना ग्रुप के योग्य शिक्षक शिक्षिकाओं की निगरानी होगी। हैदराबाद मुख्यालय से इसकी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। आशुतोष कुमार ने इसे उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक इवेंट बताया। आशुतोष कुमार का मानना है कि अगर बच्चे के व्यक्तित्व को सम्पूर्ण बनाना है। तब उसके हर आयाम पर ध्यान देना होगा। मास्टर ओरेटर चैम्पियनशिप की पूरी कार्ययोजना बन चुकी है।
भाषण कला का महत्व
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति कौशल और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है। आशुतोष कुमार ने कहा कि महान व्यक्तित्व जैसे महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग, अटल बिहारी वाजपेयी और विंस्टन चर्चिल ने अपनी भाषण कला के बल पर दुनिया पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। यह कार्यक्रम छात्रों को अपनी क्षमताओं को निखारने और उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।
Also Read: Kaiserganj: SDM के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने नेशनल हाईवे किया जाम, ‘आलोक प्रसाद वापस जाओ’ के लगाए नारे