परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 50 से अधिक लोग फंसे, रेस्क्यू जारी
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर हिमाचल से है, जहां सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में आज एक परफ्यूम फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग लगने की इस घटना के दौरान वहां फैक्ट्री में 50 से अधिक लोग मौजूद थे, आग लगते ही मौके पर चींख-पुकार मच गई। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि कोई भी वहां जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
#WATCH | 41 people including 19 injured people were rescued after a fire broke out in a perfume factory in the Baddi area of Solan district today; Teams of NDRF and Fire Department engaged in the operation to rescue affected persons and douse fire#HimachalPradesh pic.twitter.com/A1l6ypP5HI
— ANI (@ANI) February 2, 2024
दूसरी ओर आनन-फानन में कई लोग वहां से अपनी जान बचाकर भाग भी गए, जिसके बावजूद 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। वहीं फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अभी भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रही है।
वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। बता दें कि फैक्ट्री में परफ्यूम और कॉस्मेटिक के अन्य सामान बनाए जा रहे थे, यह हादसा होने के दौरान कई सारे कर्मचारी वहां पर काम कर रहे थे। वहीं आग किस वजह से लगी है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Also Read : उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC, सीएम को सौंपा गया ड्राफ्ट