केन्या के स्कूल छात्रावास में भीषण आग, 17 छात्रों की दर्दनाक मौत, 13 घायल

नैरोबी: केन्या के न्येरी काउंटी स्थित एक आवासीय विद्यालय के छात्रावास में बृहस्पतिवार रात भीषण आग लगने से 17 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने बताया कि यह हादसा हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी स्कूल में हुआ, और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। ओन्यांगो ने कहा, “हम आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

स्कूलों में आग लगना आम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं

केन्या के आवासीय विद्यालयों में आग लगने की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। इन स्कूलों में अक्सर बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं, जिनके माता-पिता का मानना है कि ऐसे आवासीय स्कूलों में उनके बच्चों को पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलता है। हालांकि, इन स्कूलों में सुरक्षा उपायों की कमी अक्सर बड़े हादसों को जन्म देती है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

यह कोई पहली घटना नहीं है, हाल के वर्षों में केन्या के कई स्कूलों में आग लगने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। 2017 में राजधानी नैरोबी के एक स्कूल में आग लगने से 10 छात्रों की मौत हो गई थी। ऐसी घटनाओं ने देश की शिक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, साथ ही स्कूलों में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया है। सरकार ने इन घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है, लेकिन स्कूलों में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम अब भी नहीं किए गए हैं।

Also Read: भारत-बांग्लादेश के बीच तीस्ता जल बंटवारा विवाद सुलझाने के लिए कदम बढ़ाना चाहते हैं मोहम्मद यूनुस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.