Massive Bomb Blast In Balochistan: बलूचिस्तान में रेलवे स्टेशन पर भीषण बम धमाका, 20 की मौत, 30 से अधिक घायल

Massive Bomb Blast In Balochistan: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में एक बार फिर भयावह बम विस्फोट ने कई निर्दोष जिंदगियों को खत्म कर दिया। यह घटना क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां भीड़भाड़ वाले बुकिंग कार्यालय में उस समय धमाका हुआ, जब जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी। इस भीषण विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

धमाका सुबह के व्यस्त समय में हुआ

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका सुबह के व्यस्त समय में हुआ जब लोग ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे। घटनास्थल पर तुरंत पुलिस और बचावकर्मी पहुंचे और घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में आपातकालीन स्थिति घोषित की गई है और अतिरिक्त डॉक्टरों तथा सहायक कर्मचारियों को घायलों की देखभाल के लिए बुलाया गया है। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जाफ़र एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन प्लेटफॉर्म पर उसकी उपस्थिति से पहले ही विस्फोट हो गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है और स्टेशन पर सुरक्षा की गंभीर चूक पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने हमले की कड़ी निंदा की

इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने इसे मानवता पर हमला बताया और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प दोहराया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और प्रांत से आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

बता दे, बलूचिस्तान लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों का शिकार रहा है, जहां सुरक्षा बलों को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यह ताजा हमला इस प्रांत की गंभीर सुरक्षा स्थिति को उजागर करता है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

Also Read: Conspiracy To Aassassinate Donald Trump: अमेरिकी चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, इस देश पर लगे गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.