तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर में आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया, वहीं इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स घायल हुआ है। इसके साथ ही सूचना पर तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है, जहां पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है। विरुधुनगर जिला कलेक्टर ने बताया है कि मौके पर बचाव टीम पहुंची थी, वहीं आग को बुझाया जा रहा है। इसके साथ ही इस घटना में घायल लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह हादसा क्यों और कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुकी है, जहां दीवारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। सुबह 10 बजे तक फैक्ट्री के अंदर से धुआं बाहर निकल रहा था. इसके साथ ही मौके पर अफरातफरी का माहौल था। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर मौजूद थी, वहीं फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूर सुरक्षा उपकरणों से लैश थे या नहीं, आग बुझाने के लिए पर्याप्त साधन थे या नहीं, इसका पता पुलिस लगा रही है।
Also Read : Ladakh Tank Accident: लद्दाख में बड़ा हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान कई जवानों के शहीद होने की आशंका