‘सनम तेरी कसम 2’ में नहीं दिखेंगी मारवा होकेन? बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की चर्चा तेज !

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम‘ ने भले ही 2016 में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न किया हो, लेकिन इसके गाने और प्रेम कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई। 9 साल बाद जब यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो सुपरहिट साबित हुई और 50 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया। अब इस फिल्म की सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट की चर्चा जोरों पर है। फिल्म के डायरेक्टर विनय सपरु ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि ‘सनम तेरी कसम 2’ अगले साल वैलेंटाइन डे 2026 पर रिलीज होगी।
पहले से ही तैयार थी स्क्रिप्ट
विनय सपरु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि ‘सनम तेरी कसम’ की स्क्रिप्ट के दौरान ही इसका दूसरा पार्ट भी लिखा गया था। हालांकि, कई कारणों से यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका। लेकिन अब फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट के साथ हुई चर्चा के बाद ‘सनम तेरी कसम 2’ को फाइनल कर दिया गया है।
कौन होगी नई हीरोइन?
फिल्म के पहले पार्ट में हर्षवर्धन राणे के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस मारवा होकेन नजर आई थीं। लेकिन 2016 के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगा हुआ है। ऐसे में मारवा का इस फिल्म में वापसी करना नामुमकिन लग रहा है। अब मेकर्स नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं और कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम चर्चा में हैं।
श्रद्धा कपूर को किया गया कास्ट?
इंडस्ट्री में चर्चा है कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को फाइनल किया जा सकता है। हालांकि, श्रद्धा और फिल्म निर्माताओं ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। श्रद्धा कपूर पहले ही कई रोमांटिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनकी लोकप्रियता इस फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
अब देखना यह होगा कि ‘सनम तेरी कसम 2’ में कौन सी हीरोइन मुख्य भूमिका में नजर आएगी और क्या यह फिल्म भी दर्शकों का उतना ही प्यार बटोर पाएगी जितना पहली फिल्म को मिला।