महंगी हो गईं Maruti Suzuki की कारें, तत्काल प्रभाव से बढ़े गाड़ियों के दाम
Maruti Suzuki Latest Car Price : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें अब महंगी हो गई हैं। इस दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों इजाफा किया है। कंपनी ने मंगलवार को अपने वाहनों की कीमतें तत्काल प्रभाव से बढ़ाने की घोषणा की है।
मोटर वाहन निर्माता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सभी मॉडल्स में वृद्धि का अनुमानित भारित औसत 0.45 प्रतिशत है।
यह प्राइस हाइक दिल्ली में मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमतों पर हुई है। कंपनी के अनुसार, नई कीमतें 16 जनवरी 2024 से लागू हो गई हैं। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ऑल्टो से लेकर इनविक्टो तक कई पॉपुलर कारें बेचती है।
इनकी कीमत 3.54 लाख से लेकर 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस प्राइस हाइक की पहली बार घोषणा नवंबर में हुई थी। लेकिन यह आज से प्रभावी हुई है।
अप्रैल से दिसंबर की अवधि में मारुति सुजुकी इंडिया यात्री वाहन निर्यात में सबसे आगे रही। इस दौरान इसने 2,02,786 यूनिट्स डिस्पैच की, जो पिछले साल से 6% अधिक है।