Lucknow: शादीशुदा महिला ने लगाई फांसी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, जानिए मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ से आत्महत्या का मामला समाने आया है. यहां के थाना अलीगंज क्षेत्र में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला पक्ष को बिना सूचना दिये ही सुसरालवाले मृतक महिला का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. वहीं, इसकी जानकारी होने पर मृतका के मायकेवालों ने शौहर और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ थाना अलीगंज में हत्या के आरोप में तहरीर दी है.
इंस्पेक्टर अलीगंज के मुताबिक, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपेार्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या था मामला?
पूरा मामला लखनऊ के थाना अलीगंज क्षेत्र के अहिबरनपुर का है. यहां के निवासी इरफान पुत्र शेर अली एक निजी पैथोलॉजी में काम करटा है. इरफान के बेटे अरहान का गुरुवार को पहला जन्मदिन होना था. इसको लेकर बीवी आफरीन बेटे की बर्थडे पार्टी को लेकर तैयारी कर रही थी. बीते सोमवार की रात पार्टी के मेहमानों और खाने की लिस्ट भी फाइनल हो गई.
इसी बीच आफरीन ने कहा कि उसके मायके वाले किसी कारण वश पार्टी में नहीं शामिल हो पाएंगे. यह सुनकर इरफान ने पार्टी कैंसिल करने की बात कही. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू गया.
इस दौरान इरफान घर छोड़कर निकल गया. जब घर लौटा तो देखा आफरीन फांसी लगाकर जान दे चुकी थी. घटना के वक्त घर पर बेटा आतिफ (8), बेटी अरवी (5) और अरहान बाहर वाले कमरे में सो रहे थे. बताया जा रहा है कि निकाह के बाद से आफरीन और इरफान के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. इरफान अपनी बीवी को पीटता भी था.
मायकेवालों का आरोप
महिला के मायकेवालों ने बताया कि इरफान के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध थे, जिसको लेकर आये दिन दोनों में विवाद होता था. एक दिन पहले 10:30 बजे आफरीन से बात हुई थी. आफरीन ने अपने बच्चे का बर्थडे और हकीके की दावत उन्हें दी थी. उसी दिन 01:30 बजे के आसपास आफरीन की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि हमको ये सूचना किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दी गयी, जिसके बाद हम लोग प्रयागराज से लखनऊ पहुंचे. लखनऊ पहुंचकर मामले की जानकारी मिली कि आफरीन ने फांसी लगा ली थी.
Also Read: Bareilly Crime: शादीशुदा महिला की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से मिली राइफल