आज शेयर बाजार में देखने को मिली गिरावट जारी, सेंसेक्स 63,238 पर हुआ बंद
Sandesh Wahak Digital Desk: आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है, जहाँ सेंसेक्स 284 अंक फिसलकर 63,238 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इससे पहले सुबह अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, वहीं सेंसेक्स 78 अंक बढ़कर 63,601 के स्तर पर खुला था।
बता दें कि आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिली है, वहीं निफ्टी में भी आज 85 अंक की गिरावट देखने को मिली है, इसके साथ ही 18,771 के स्तर पर बंद हुआ।
बता दें कि सन 1990 को BSE सेंसेक्स ने पहली बार 1 हजार के स्तर को छुआ था, वहीं 1 हजार से 10 हजार तक आने में इसे तकरीबन 16 साल लगे लेकिन 10 हजार से 60 हजार तक के सफर को केवल 15 साल में पूरा कर लिया।
दूसरी ओर आज से विप्रो का बायबैक खुलेगा, वहीं बायबैक के जरिए 26.96 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी विप्रो। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 81.95 पर खुला है, जहाँ कच्चे तेल पर दबाव बना हुआ है।
Also Read: अकासा एयर खरीदेगी 4 और बोइंग 737 मैक्स विमान, साल के अंत तक अंतरराष्टूीय उड़ानों का लक्ष्य