‘Mardaani 3’: रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का हुआ ऐलान, जल्द बड़े पर्दे पर आएगी नजर, यहां जानें रिलीज़ डेट
‘Mardaani 3’: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक, रानी मुखर्जी, अपनी दमदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन रानी की अदाकारी ने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया। अब उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त का आधिकारिक ऐलान हो चुका है।
‘मर्दानी 3’ का निर्देशन और निर्माता
‘मर्दानी 3’ के निर्देशन की बागडोर इस बार अभिराज मीनावाला के हाथों में सौंपी गई है। फिल्म के निर्माता कोई और नहीं बल्कि आदित्य चोपड़ा हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है और रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। रानी का यह किरदार अब तक दोनों फिल्मों में दर्शकों को काफी पसंद आया है।
रिलीज डेट और फ्रेंचाइज़ी का सफर
फिल्म के निर्माताओं के अनुसार, ‘मर्दानी 3’ को 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी रिलीज की सटीक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म साल 2014 में आई थी, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। इसके बाद, 2019 में रिलीज हुई ‘मर्दानी 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और समीक्षकों की सराहना हासिल की।
फ्रेंचाइज़ी की खासियत
‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी अपने सशक्त कथानक, सामाजिक संदेश और रानी मुखर्जी की दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। पहली फिल्म में जहां महिला तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया गया था, वहीं दूसरी फिल्म में रेप और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर फोकस किया गया था। अब तीसरी फिल्म में किस विषय को केंद्र में रखा जाएगा, इसे लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है।