Maratha Reservation Protest: बीड में लगाया गया कर्फ्यू, जल्द अध्यादेश ला सकती है सरकार

Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन हिंसक हो गया है, जहाँ सबसे प्रभावित बीड़ जिले में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं यहां इंटरनेट भी बंद कर दिया है, इसके साथ ही जालना में पिछले 12 घंटों में तीन लोगों ने सुसाइड करने की कोशिश की। वहीं इस बीच शिंदे सरकार रात-भर एक्टिव मोड में रही।

बता दें देर रात सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बैठक की। वहीं आज दोपहर तक सरकार कैबिनेट मीटिंग बुला सकती है, जिसमें विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाने पर विचार कर सकती है। मराठाओं को आरक्षण देने के लिए सरकार अध्यादेश भी ला सकती है। मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जारंगे जालना के अंतरौली में 6 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। सीएम ने मंगलवार सुबह उनसे बात की, जिसके बाद उन्होंने पानी पिया।

दूसरी ओर राज्य में दो दिनों में राज्य परिवहन निगम की 13 बसों में तोड़फोड़ की गई है। इसके चलते 250 में से 30 डिपो बंद करने पड़े हैं। वहीं पथराव के बाद पुणे-बीड बस सेवा बंद कर दी गई है। सोमवार रात मराठा समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने बीड बस डिपो में तोड़फोड़ की। करीब एक हजार लोगों की भीड़ डिपो में घुस गई और 60 से ज्यादा बसों के कांच फोड़ दिए। स्टेशन का कंट्रोल रूम भी तोड़ दिया।

Also Read: केरल ब्लास्ट मामले में आरोपी की पेशी आज, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.