धीरे धीरे तेज हो रहा मराठा आरक्षण आंदोलन, बीड में दो विधायकों के घर जलाए गए
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को बीड में दो विधायकों के घरों में आग लगा दी, वहीं शदर पवार गुट के NCP का दफ्तर भी जला दिया। दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने बीड के माजलगांव में विधायक प्रकाश सोलंके के घर और दफ्तर पर पथवराव किया।
जहाँ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने यहां दर्जनों बाइक और कार को भी फूंक दिया। बता दें देर शाम बीड में ही एक और NCP विधायक संदीप क्षीरसागर का घर भी जला दिया गया। आपको बता दें मराठा आरक्षण आंदोलन इस साल अगस्त से ही चल रहा है, जहाँ आरक्षण की मांग को लेकर 11 दिनों में 13 लोग सुसाइड कर चुके हैं। वहीं NCP विधायक प्रकाश सोलंके ने घटना को लेकर कहा- जब हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर ही था।
मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी घायल नहीं हुआ। हम सभी सुरक्षित हैं लेकिन आग के कारण संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। वहीं घटना के बाद इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मराठा आंदोलन को लीड कर रहे मनोज जरांगे ने मराठा समाज से अपील की है कि कोई भी मराठा आज रात और कल तक कोई भी आगजनी ना करे।
मुझे लगता है कि कोई और इस आंदोलन का फायदा लेकर आग लगा रहा है। इसके साथ ही माजलगांव में प्रदर्शकारियों ने नगर परिषद कार्यालय में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसमें काफी नुकसान की बात कही जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने जालना के बदनापुर तहसीलदार दफ्तर को जबरन ताला लगाया और महिला तहसीलदार को बाहर निकाला।
Also Read: कतर में सजा-ए-मौत का सामना कर रहे भारतीयों के परिवार से मिले विदेश मंत्री जयशंकर