तेलंगाना पुलिस के साथ माओवादियों की मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर, दो जवान घायल

Sandesjh Wahak Digital Desk : तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस और प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों के बीच गोलीबारी में माओवादी संगठन की दो महिला कैडर समेत छह माओवादियों को मार गिराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तेलंगाना पुलिस की नक्सल रोधी शाखा ‘ग्रेहाउंड्स’ के दो कमांडो भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि माओवादियों की टीम पड़ोसी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना आ रही है जिसके बाद विशेष पुलिस दस्ते ने इलाके में छानबीन शुरू की, तभी यह घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि मौके से दो महिला कैडर समेत छह माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं और उनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि मृतकों में माओवादियों का एक वरिष्ठ कैडर भी शामिल है।

पुलिस ने घटनास्थल से दो एके47 राइफल, एसएलआर समेत छह हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है। मामले में जांच जारी है।

 

Also Read: UP: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- जाति देखकर ली गई जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.