Manu Bhaker Prize Money: मनु भाकर पर पैसों की बारिश, खेल मंत्री ने मुलाकात के बाद दिया चेक

Paris Olympics 2024: भारतीय स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के लिए पहला मेडल जीता था. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाए.

Paris Olympics 2024

आपको बता दें कि भारत को पेरिस ओलंपिक में अभी तक तीन मेडल मिले हैं. और तीनों ही शूटिंग से आए हैं. मनु भाकर से हाल ही में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के दौरान मनु को प्राइज मनी का चेक भी दिया. मनु भाकर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. खेल मंत्री मांडविया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.

भारत को वीमेंस पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली मनु भाकर को 30 लाख रुपए का चेक दिया गया. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मनु को चेक सौंपा. उन्होंने मनु के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. खेल मंत्री मांडविया ने लिखा कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटीं देश की बेटी मनु भाकर से आज मिलकर उन्हें ऐतिहासिक जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

मनु भाकर ने जीते 2 ब्रॉन्ज़ मेडल

Paris Olympics 2024

आपको बता दें कि मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिस्क्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता. भारत को तीसरा ब्रॉन्ज स्वप्निल ने दिलाया था.

Also Read: Vinesh Phogat Disqualification: क्या विनेश के साथ हुई साजिश? महावीर फोगाट ने कही बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.