‘मन की बात’ संवाद : आमिर खान बोले- आम लोगों से जुड़ने का ये महत्वपूर्ण माध्यम
Sandesh Wahak Digital Desk: अभिनेता आमिर खान ने बुधवार को कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम नागरिकों से जुड़ते हैं।
अभिनेता ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन से इतर यह बात कही। प्रधानमंत्री के इस रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को किया जाएगा।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक दिवसीय सम्मेलन का उद्धाटन किया और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।
अभिनेता आमिर खान ने से कहा कि ‘यह संवाद का एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके जरिए देश के नेता आम लोगों के साथ बातचीत करते हैं, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, अपने विचार रखते हैं, सुझाव देते हैं…’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह आप संचार के माध्यम से नेतृत्व करते हैं। आप अपने लोगों को बताते हैं कि आप भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं। आप उसमें क्या समर्थन चाहते हैं। (यह एक) संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जो ‘मन की बात’ के जरिए स्थापित किया जाता है।
Also Read :- ‘PM Modi ने 8400 करोड़ का जहाज खरीदा’, CM आवास में 45 करोड़ खर्च के आरोप पर AAP का पलटवार