मैनकाइंड फार्मा का IPO आज से है खुला, जानिए कैसे करें इन्वेस्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: फार्मास्युटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा का IPO आज से ओपन हो गया है, वहीं इसके जरिये कंपनी इसके 4326 करोड़ रुपए जुटाएगी। दूसरी ओर रिटेल निवेशक इस IPO के जरिये 25 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक अप्लाई कर सकेंगे, साथ ही 8 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इस कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
बता दें कि इस इश्यू के जरिए प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स के 40,058,844 शेयरों को बेचा जा रहा है, इन प्रमोटर्स में रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं।
ऐसे कर सकते है निवेश-
बता दें कि इसमें निवेश करने के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 13 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। इसके साथ ही कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 1026-1080 रुपए प्रति शेयर रखा हुआ है।
ऐसे में यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 1080 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 14,040 रुपए लगाने होंगे, इसके साथ ही रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 182 शेयर के लिए 196,560 रुपए की बोली लगा सकते हैं।
Also Read: SIT को प्रभावशाली बनाने के लिए यूपी पुलिस में बढ़ाए जाएंगे इतने पद