Manipur: राहुल गाँधी के काफिले को आगे जाने से रोका गया, हिंसा का हवाला दे रही पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी आज मणिपुर के दौरे पर हैं, वहीं आज के दिन वह मणिपुर पहुंचे। दूसरी ओर इंफाल पहुंचने के बाद वह राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर की ओर जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया।
जानकारी के अनुसार इंफाल से करीब 20 किलोमीटर पहले विष्णुपुर जिले में राहुल के काफिले को रोका गया, वहीं पुलिस इलाके में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दे रही है।
इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है, वहीं पुलिस का कहना है कि वे हमें इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें राहुल गांधी का अभिवादन करने लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। ऐसे में हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने हमें क्यों रोका है?
Also Read: हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, विस्थापित हुए लोगों से करेंगे बात