Mandi Parishad Scam: लाल डायरी के गुनाहगारों में से एक को डीडीसी बनाने की तैयारी
Mandi Parishad Scam : लाल डायरी के कमीशनबाजों पर जहां शासन ने जांच कराने का आदेश दिया गया है वहीं एक कमीशनबाज को उपनिदेशक निर्माण बनाने की तैयारी चल रही है। मंडी सूत्रों के मुताबिक एक सहायक अभियंता का नाम चर्चा में भी है। यह भी बताया जा रहा है कि उपनिदेशक निर्माण रविंद्र यादव के निलंबित होने के बाद उनकी कुर्सी के बगल अपनी कुर्सी डालकर सहायक अभियंता बैठ भी रहे हैं। हालांकि शासन से इतर लाल डायरी की जांच को लेकर मुख्यालय से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लाल डायरी के कमीशनबाजों में डीडीसी रविंद्र यादव के अलावा हरिशंकर पटेल, ललित कुमार वर्मा, लालचंद्र सिंह, त्रियुगी नारायण भट्ट, अखिलेश सिंह मौर्या, सुनीता, मैकूलाल, एसपी सिंह, बलवीर सिंह, महेंद्र कुमार, शिवचरण लाल, संजीव कुमार गंगवार आदि शामिल हैं। लाल डायरी की छायाप्रति शासन पहुंच चुकी है और जांच एवं कार्रवाई के लिए निर्देश कर दिया गया है। उधर, लाल डायरी के आरोपियों से बेपरवाह मंडी परिषद मुख्यालय के आलाधिकारी उपनिदेशक निर्माण का प्रभार भी सौंपने जा रहे हैं।
कमीशनबाज अभियंता को ही उपनिदेशक निर्माण का प्रभार देने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक उक्त आरोपियों में से ही एक का नाम फाइनल हो रहा है। अगर सूत्रों की बात सही है तो एक कमीशनबाज अभियंता को ही उपनिदेशक निर्माण का प्रभार दिया जाएगा। उक्त में से एक अभियंता तो जिम्मेदारी भी वहन करने लगे हैं। संभवत: उन्हें इशारा भी मिल गया है। उधर, मुरादाबाद के उपनिदेशक निर्माण महेंद्र कुमार अपने बचाव के लिए सपा नेताओं से जुगाड़ लगवा रहे हैं।
किसनी विधायक द्वारा शासन में की गई शिकायत को वह किसनी विधायक से ही वापस कराने का प्रयास में जुटे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने किसनी विधायक को सपा के कई नेताओं से फोन भी करा दिया। हालांकि इतना सब होने के बावजूद भी मंडी प्रशासन द्वारा कार्रवाई अथवा जांच के लिए कोई पहल नहीं की गई है।
Also Read : मंडी परिषद घोटाला: उप निदेशक मुरादाबाद के कारनामों की मुख्यमंत्री से हुई शिकायत