मंडी परिषद घोटाला: उप निदेशक मुरादाबाद के कारनामों की मुख्यमंत्री से हुई शिकायत
Sandesh Wahak Digital Desk : राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के मुरादाबाद निर्माण खंड में तैनात उप निदेशक महेंद्र कुमार के खिलाफ जांच के आदेश हो गए हैं। जांच के आदेश सीएम कार्यालय से उस चिट्ठी पर किए गए जिसे मैनपुरी के किसनी विधायक ने सीएम को प्रेषित की थी। जांच में दोष सामने आने पर उप निदेशक महेंद्र कुमार का होने वाला प्रमोशन भी रुक सकता है। बताया जा रहा है कि प्रमोशन कराने के लिए उन्होंने अपने खिलाफ सभी जांचों को दबवा रखा था। जाहिर सी बात है कि जांच होने की स्थिति में उनका प्रमोशन रुक जाएगा।
किसनी विधायक ने की साक्ष्यों के साथ शिकायत लाल डायरी में दर्ज नाम का भी जिक्र
किसनी विधायक एवं सदस्य स्थानीय निधि लेखा परीक्षा संयुक्त समिति विधानमंडल इं. बृजेश कठेरिया ने अपने पत्र के साथ जो संलग्न कॉपी दी है, उसमें महेंद्र कुमार के जौनपुर में तैनाती के दौरान किए गए कारनामों का जिक्र है।
इसके अलावा प्रयागराज निर्माण खंड में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए, जिसका जिम्मेदार भी उप निदेशक महेंद्र कुमार को बताया गया है। यही नहीं फर्जी फर्म बनाकर ढाई करोड़ रुपए भुगतान करने के आरोपी मंजीत सिंह और महेंद्र कुमार के रिश्तों का जिक्र भी किया गया है।
मुरादाबाद के पूर्व तैनातियों के दौरान किए गए कारनामों को किया उजागर
आरोपी क्लर्क मंजीत कुमार की डायरी का वह पेज भी संलग्न किया गया है। जिसमें महेंद्र कुमार ने सवा करोड़ रुपए मंजीत सिंह से कमीशन लिए थे। यह भी जिक्र किया गया कि मंजीत सिंह झांसी में तैनात थे। प्रयागराज में इन्हीं की अनुमति से आकर करोड़ों रुपए का भुगतान फर्जी फर्मों को कराते थे।
इसके अलावा संदेश वाहक अखबार के कटिंग का भी जिक्र किया है, जिसमें महेंद्र कुमार के घोटालों को लेकर खबरें छपी हैं। बताया जा रहा है कि विधायक बृजेश कठेरिया की शिकायत पर सीएम कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए मंडी परिषद से जांच आख्या मांगी है।
इधर, मंडी मुख्यालय से महेंद्र कुमार को संयुक्त निदेशक निर्माण पद पर प्रमोशन कराने की तैयारी भी चल रही है। बताते चलें, यह तैयारी तब चल रही है जब महेंद्र कुमार का पूरा सिजरा लाल डायरी में उजागर हुआ है। इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए थी, लेकिन जांच कराने की जगह विभाग प्रमोशन की तैयारी कर रहा है।
सीएम कार्यालय से जांच के आदेश
सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे एवं विधायक रविदास मेहरोत्रा की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जांच का आदेश दे दिया है। यह शिकायत विधायक रविदास मेहरोत्रा ने ‘संदेश वाहक’ अखबार में प्रकाशित खबरों (लाल डायरी प्रकरण) के आधार पर की थी।
इस शिकायत पत्र में विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी ने अपर मुख्य सचिव कृषि एवं विपणन देवेश चतुर्वेदी को जांच कराने की चिट्ठी लिखी है। साथ ही तत्काल कार्रवाई कर आख्या मांगी है।
गौरतलब है कि संदेश वाहक अखबार की खबरों को ही संज्ञान में लेकर किसनी विधायक ने भी मुख्यमंत्री कार्यालय में संपर्क कर उप निदेशक निर्माण महेंद्र कुमार की शिकायत की है। इस प्रकरण पर भी जल्द ही जांच शुरू होने की संभावना है।
Also Read : UP MSCL : सरकारी अस्पतालों को भेजीं कम एक्सपायरी वाली करोड़ों की दवाएं