मानसी घोष बनीं ‘इंडियन आइडल 15’ की विजेता, 24 की उम्र में रचा इतिहास, जानिए उनकी पूरी कहानी

Sandesh Wahak Digital Desk: सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ का शानदार समापन 6 अप्रैल 2025 को हुआ, जहां कोलकाता की रहने वाली 24 वर्षीय मानसी घोष ने विनर का खिताब अपने नाम कर लिया। अपने दमदार और दिल को छू लेने वाले परफॉर्मेंस से मानसी ने सभी को प्रभावित किया और शो की ट्रॉफी, 25 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक शानदार कार जीतकर इतिहास रच दिया।
फिनाले में मानसी घोष ने शुभोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर जैसे टॉप कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी और आखिरकार बाजी मार ली। फिनाले में जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और रैपर बादशाह के साथ-साथ होस्ट आदित्य नारायण और खास मेहमानों में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन भी शामिल रहे।
कौन हैं मानसी घोष?
आपको बता दे, मानसी घोष का संगीत से जुड़ाव बचपन से ही रहा है। उन्होंने क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया। उन्होंने पहले भी ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ में हिस्सा लिया था, जहां वह फर्स्ट रनरअप रही थीं। सिर्फ सिंगिंग ही नहीं, मानसी को डांसिंग का भी शौक रहा है। उन्होंने डांस क्लासेस ली हैं, लेकिन आगे चलकर सिंगिंग को ही अपना करियर बनाने का फैसला किया। आज उनकी मेहनत रंग लाई है और वह ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं।
मानसी एक बॉलीवुड गाना भी के चुकी हैं रिकॉर्ड
मानसी की सफलता का सफर यहीं नहीं रुका है। उन्होंने सिंगर शान के साथ मिलकर ललित पंडित की अपकमिंग फिल्म ‘मन्नू क्या करोगे’ के लिए एक बॉलीवुड गाना भी रिकॉर्ड किया है। विनर बनने के बाद स्टेज पर इमोशनल हुईं मानसी ने अपनी फैमिली को धन्यवाद दिया और वादा किया कि अब वह उन्हें एक घर भी लेकर देंगी। बता दे, मानसी घोष की ये उपलब्धि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है।