कानपुर के शख्स ने आनंद महिंद्रा समेत कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें पूरा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर में आनंद महिंद्रा समेत महिंद्रा कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पूरा मामला रोड एक्सीडेंट का है. दरअसल, लखनऊ से कानपुर आते समय एक स्कॉर्पियो हादसे की शिकार हो गई थी. इसमें एक युवक की मौत हो गई थी. जांच में सामने आया था कि युवक ने सीटबेल्ट लगाया था, मगर स्कॉर्पियो का एयरबैग नहीं खुला. इसके बाद मृतक के पिता ने स्कॉर्पियो बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बता दें कि कानपुर के रायपुरवा थाने में दर्ज एफआईआर में मृतक अपूर्व के पिता राजेश मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. एफआईआर के मुताबिक, राजेश का आरोप है कि स्कॉर्पियो में एयरबैग नहीं था, जिससे उनके बेटे की मौत हुई. उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर, 2020 को शहर के जरीब चौकी स्थित तिरुपति ऑटो से उन्होंने काले रंग की स्कॉर्पियो खरीदी थी. कंपनी के कर्मचारियों ने इस दौरान गाड़ी की खूबियों के बारे में बताया था. उस दौरान गाड़ी में एयरबैग होने का भी जिक्र किया गया था.

राजेश ने बताया कि 14 जनवरी, 2022 को मेरा बेटा अपूर्व अपने दोस्तों के साथ लखनऊ गया था. वहां से कानपुर लौटने के दौरान कार हादसे की शिकार हो गई. हादसे में अपूर्व की मौत हो गई. हादसे के 15 दिन बाद (29 जनवरी) राजेश तिरुपति ऑटो गए. यहां उन्होंने सीटबेल्ट लगाए जाने के बावजूद एयरबैग न खुलने की शिकायत की. इस दौरान कर्मचारियों और राजेश मिश्रा के बीच बहस हो गई.

राजेश ने बताया कि शिकायत के बाद कंपनी के कर्मचारियों की ओर से उन्हें धमकी दी गई. इसके बाद उन्होंने कोर्ट के जरिए आनंद गोपाल महिंद्रा समेत कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि आरोपों के मुताबिक जांच पड़ताल की जा रही है.

 

Also Read: Bareilly Crime: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मारने की धमकी, प्रधान के नंबर से भेज गया मैसेज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.