ममता कुलकर्णी को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत, ड्रग्स मामले में FIR रद्द

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को ड्रग्स मामले में बड़ी राहत मिली है। बीते दिनों बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूत पूरे न होने के कारण ममता के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। ममता ने कोर्ट में याचिका दायर कर यह कहा था कि उन्हें ड्रग कांड में फंसाया जा रहा है।

हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद यह पाया कि एफआईआर में लगाए गए आरोपों के अलावा ममता कुलकर्णी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं। जस्टिस भारती डांगरे और जस्टिस मंजुशा देशमुख की बेंच ने यह फैसला सुनाया और ममता को ड्रग्स मामले में बरी कर दिया।

2000 करोड़ के ड्रग तस्करी मामले में ममता को राहत

ममता कुलकर्णी और उनके पति विक्की गोस्वामी पर ड्रग्स तस्करी का आरोप था। कोर्ट ने कहा कि ममता के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है, इसलिए इस केस को बंद किया जाता है। ममता के वकील ने साल 2018 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता इस मामले में बेकसूर हैं और उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

2016 में फंसी थी ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी 2016 के ड्रग तस्करी मामले में आरोपियों में से एक थी, जिसमें 2000 करोड़ रुपये की इफेड्रिन जब्त की गई थी। ममता ने 50 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘तिरंगा’, ‘करण अर्जुन’, ‘क्रांतिवीर’, ‘वक्त हमारा है’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.