UCC और CAA को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बोलीं- मर जाऊंगी लेकिन पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी
Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) और CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी बड़ा हमला बोला है।
दरअसल आज ईद के मौके पर सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में रेड रोड पर ईद की नमाज का आयोजन किया गया। इस मौके पर ममता बनर्जी ने वह मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह मुसलमान नेताओं के फोन कर के पूछ रही है कि उन्हें क्या चाहिए। इसके साथ ही यूसीसी, NRC और CAA लागू होने नहीं देंगी।
ममता बनर्जी ने पहली बार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर तृणमूल कांग्रेस की स्थिति साफ की है।. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले यह स्टैंड बहुत अहम है। जिससे ये लगता है कि ममता बनर्जी बंगाल में मुस्लिम वोटों को मजबूत करने के उद्देश्य से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह यूसीसी के खिलाफ खड़ा होना चाहती हैं।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं। मैं देश के लिए अपना खून देने को तैयार हूं… चुनाव के दौरान आप मुस्लिम नेताओं को फोन करते हैं और कहते हैं कि आप क्या चाहते हैं। मैं कहती हूं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, उन्हें प्यार चाहिए… हम UCC स्वीकार नहीं करेंगे..आप मुझे जेल में डाल सकते हैं।. लेकिन मेरा मानना है कि मुद्दे लाख बुरा चाहे तो क्या होता है.. वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।’
उन्होंने कहा कि कोई भी भाजपा को वोट ना दें। ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ भी होता है तो कोर्ट चले जाते हैं। हमारे लोगों को जमानत तक नहीं मिलती। हमें न्याय चाहिए।