पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, बोलीं- केंद्र ने गरीबों का पैसा रोका

Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सुबह (20 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहां उन्होंने केंद्र की तरफ से बंगाल को मिलने वाला फंड रोके जाने की शिकायत की। वहीं इस मुद्दे पर PM ने ममता बनर्जी से कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाएंगे।

मीटिंग के बाद ममता ने बताया कि केंद्र ने गरीबों का पैसा रोक दिया है, 19 दिसंबर को हुई I.N.D.I.A की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम PM कैंडिडेट के तौर पर रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ही खड़गे के नाम की सिफारिश की थी। ममता बनर्जी ने कहा कि आज TMC के 10 नेताओं ने PM से मुलाकात की है।

केंद्र के पास राज्य का 1.16 लाख करोड़ रुपए बकाया है, वहीं हमें 100 दिन का बकाया फंड नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही कई योजनाएं भी हैं, जिनका फंड रोक दिया गया है।

PM से मैंने कहा कि गरीबों का पैसा रोकना ठीक नहीं है, जिसे लेकर आज PM ने मेरी बात को ध्यान से सुना और कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी आपस में बैठकर तय करेंगे। PM कैंडिडेट को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि गठबंधन से भी PM के लिए कोई फेस होना चाहिए, इसलिए मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुझाया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन भी किया था।

Also Read : देश में JN.1 वेरिएंट के 21 नए मरीज मिले, धीरे-धीरे बढ़ रहा खतरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.