ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, ‘इंडिया’ गठबंधन में आई दरार!
Mamta Banerjee: लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन को पहला झटका लग गया है। दरअसल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा दिया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी अकेले ही उतर सकती है। उन्होंने ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव में सीट साझा करने के लिए उनका किसी से संपर्क नहीं है।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के इस बयान को राज्य में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ लाने की कोशिशों को बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
ममता ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने मेरा कोई भी प्रस्ताव नहीं माना है। ऐसे में हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसी भी पार्टी में तालमेल नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भी उन्हें अब तक न्योता नहीं भेजा गया है।
ममता ने कहा कि हम सेक्युलर पार्टी हैं और भाजपा को हराने के लिए हमें जो करना होगा हम करेंगे। हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, इसके बावजूद भारत जोड़ो यात्रा निकालने को लेकर हमसे बात नहीं की गई। बंगाल से जुड़े किसी भी मामले में हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ है।
Also Read : ‘मुझपर जितने केस लगाने हैं, लगा दो..मैं डरने वाला नहीं हूं’; बारपेटा में राहुल…