ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कहा ‘पापी’, वर्ल्डकप के फाइनल के जरिये साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk : आईसीसी वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली करारी हार के बाद से एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस गमगीन हैं, तो इस पर इन दिनों राजनीति भी गरम है। बता दें मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद स्टेडियम में मौजूदगी को विपक्ष लगातार मुद्दा बना रहा है और भारतीय टीम को मिली शिकस्त को इससे जोड़ कर पेश कर रहा है।
आपको बता दें राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के लिए ‘पनौती’ सरीखे शब्द इस्तेमाल करने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कुछ इसी अंदाज में हमला बोला है। जहां उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप के सभी मैच जीते, सिवाय एक मैच के, जिसमें पापी मौजूद थे।
बंगाल सीएम ने साथ ही यह भी दावा किया कि अगर फाइनल मुकाबला कोलकाता में होता तो भारतीय टीम जरूर जीतती। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीएमसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की भगवा जर्सी को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की क्रिकेट टीम का भगवाकरण करने की कोशिश की जा रही है। भगवा त्यागियों का रंग है, मगर तुम लोग भोगी हो। आगे बोलते हुए बंगाल सीएम ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वे अपनी पार्टी के सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगेंगी। अगर उन्हें वक्त नहीं दिया गया तो वे दिल्ली में धरना देंगी।
Also Read : Rajouri Encounter: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर आतंकी को किया ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद