मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- पीएम मोदी का 71 नियुक्ति पत्र बांटना सिर्फ इवेंट
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटे जाने को लेकर मंगलवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं, लेकिन भर्ती पत्र बांटने को ‘इवेंट’ बनाया गया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह आरोप भी लगाया कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी अब तक ‘18 करोड़ युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर चुके हैं’।
सालाना 2 Cr नौकरियां देने का वादा करने वाले मोदी जी ने, 9 साल में, अब तक 18 Cr युवाओं के सपने चकनाचूर कर दिए।
सरकारी महकमें में 30 लाख़ पद ख़ाली हैं, पर आज सिर्फ़ 71,000 भर्ती पत्र बाँटने का Event बनाया गया है !
कांग्रेस पार्टी, युवाओं से किये विश्वासघात का पुरज़ोर जवाब देगी !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 16, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया ‘सालाना 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले मोदी जी ने, 9 साल में, अब तक 18 करोड़ युवाओं के सपने चकनाचूर कर दिए’।
उन्होंने दावा किया ‘सरकारी महकमों में 30 लाख़ पद ख़ाली हैं, पर आज सिर्फ़ 71,000 भर्ती पत्र बांटने का इवेंट बनाया गया है !’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, युवाओं से किये विश्वासघात का पुरज़ोर जवाब देगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी हुई हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया।
Also Read :- सत्येंद्र जैन को डिप्रेशन की शिकायत, तिहाड़ जेल प्रशासन लेगा फिजियोलॉजिस्ट की मदद