मलिहाबाद ट्रिपल मर्डर केस: गैंगस्टर पिता-पुत्र की 33 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के मलिहाबाद के रहमतनगर में हिस्ट्रीशीटर सिराज उर्फ लल्लन ने मां बेटे समेत तीन की गोली मारकर हत्या की थी। जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस ने सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है। सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर अपराध से करीब 32.98 करोड़ रुपए की सम्पत्ति बनाई है। जिसे कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस ने तेज कर दी है।

पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने सोमवार को मूल रूप से मोहम्मद नगर मलिहाबाद निवासी सिराज उर्फ लल्लन और उसके बेटे फराज खां हालपता दुबग्गा कानपुर बाईपास ठाकुरगंज की सम्पत्ति कुर्क करने के अंतिम आदेश पारित कर दिया। यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत आपराधिक गतिविधियों के जरिए जुटाई गई सम्पत्ति का ब्यौरा मलिहाबाद पुलिस ने जुटाया। जांच में पता चला कि पिता सिराज अहमद खां के पास ग्राम मोहम्मद नगर रहमत नगर में 3.0779 हेक्टेयर जमीन, ग्राम बेगारिया मोहल्ला अदनान पल्ली में 5500 वर्ग फीट का मकान, जमीन का कवर्ड एरिया 17000 वर्ग फीट और एक महिंद्रा थार है।

पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने दिए आदेश

बेटे फराज अहमद खां के पास ग्राम मोहम्मद नगर व मीठेनगर में 3.5032 हेक्टेयर और एक मोटरसाइकिल है। उक्त संपत्तियों और गाडिय़ों की कीमत करीब 32.98 करोड़ रुपए है। इन संपत्तियों के बारे में सिराज और उसके बेटे फराज की तरफ से साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जिस पर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने सोमवार को कुर्की की कार्रवाई शुरू किए जाने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि संपत्ति कुर्क करने का आदेश पिछले माह हुआ था।

आरोपियों को संपत्तियों को लेकर साक्ष्य देने का मौका दिया गया था। इसके बाद भी पिता पुत्र साक्ष्य नहीं दे पाए थे। आरोपी सिराज अहमद खां ने वर्ष 1973 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उसके खिलाफ चौक, मलिहाबाद, वजीरगंज, काकोरी और हरदोई के थाना गोकुल बेहटा में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, गैंगस्टर समेत करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। अपराध से आरोपियों ने करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया था।

पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को भेजा था जेल

2 फरवरी को सिराज उर्फ लल्लन ने बेटे फराज और अन्य के साथ मिलकर सम्पत्ति विवाद में फरहीन, उनके बेटे अंजला खान और चचिया ससुर मुनीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सिराज, फराज, उनके चालक अशर्फी और फुरकान को जेल भेजा था।

Also Read: UP Crime: गजब के चोर! 16 बकरियों को SUV में लादकर हुए फरार, किसान का…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.