मलावी के उपराष्ट्रपति की विमान हादसे में हुई मौत, राष्ट्रपति ने की पुष्टि

Sandesh Wahak Digital Desk : मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा का एक विमान हादसे में निधन हो गया है, जहां इसकी जानकारी खुद मलावी के राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम एक संबोधन के दौरान दी। वहीं उन्होंने कहा कि मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहे विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं, जो सोमवार को लापता हो गए थे।

बताया जा रहा है कि विमान में उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा के अलावा 9 अन्य लोग सवार थे। सोमवार को सभी को लेकर विमान ने लिलोंग्वे से उड़ान भरी। विमान को मजुजु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था लेकिन इस बीच खराब मौसम की वजह से विमान का संपर्क टूट गया और फिर विमान रडार की पहुंच से बाहर चला गया।

बता दें कि मलावी के उपराष्ट्रपति और देश की एक पूर्व प्रथम महिला नागरिक को लेकर जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को ब्लांटायर के पास लापता हो गया था।

वहीं लापता विमान की तलाश में देश के सैनिक पर्वतीय जंगलों में तलाश अभियान चला रहे थे हालांकि आज तलाश अभियान के दौरान जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में विमान मिला। राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने खुद इस घटना के बारे में आज जानकारी दी। राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने बताया कि घटनास्थल पर कोई भी जिंदा नहीं मिला। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है।

Also Read : Canada News : पंजाब के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या, 4 संदिग्ध गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.