‘अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं’, प्रधानमंत्री मोदी की मतदाताओं से अपील
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आरंभ होने पर लोगों से शनिवार को बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया। पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सभी सीट के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड की कुछ सीट समेत देश में कुल 57 सीट पर मतदान हो रहा है। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इसी चरण में मतदान हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा ‘आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में आज मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आएंगे।
पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में तीसरे दिन ध्यान साधना शुरू की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘सूर्य अर्घ्य’ आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी।
उन्होंने बताया कि मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। वह अपने हाथों में ‘जाप माला’ लेकर मंडपम के चारों ओर चक्कर लगाते दिखे।
कन्याकुमारी सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों के लिए मशहूर है और मेमोरियल तट के पास एक छोटे-से टापू पर स्थित है। प्रधानमंत्री ने 30 मई की शाम को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना शुरू की थी और उनके शनिवार शाम तक ध्यान करने की संभावना है।
Also Read: एक बार फिर प्रचंड बहुमत वाली मोदी सरकार बननी तय : सीएम योगी