AI Data Science में बनायें कॅरियर, इन क्षेत्रों में रहेगी मांग

कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एआइ (AI) मैकेनिक्स और डेटा साइंस (Data Science) कोर्स पसंदीदा बनता जा रहा है।

Sandesh Wahak Digital Desk: कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एआइ (AI) मैकेनिक्स और डेटा साइंस (Data Science) कोर्स पसंदीदा बनता जा रहा है। वहीं विज्ञान विषय से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग (Engineering) पसंदीदा क्षेत्र भी रहा है। इंजीनियरिंग में अवसरों की कमी नहीं होती है। अभ्यर्थियों को अच्छा पैकेज भी मिलता है। इसमें ऐसे कई कोर्स हैं जो कॅरियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान कर सकते हैं। इतना ही नहीं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का क्रेज बना हुआ है।

जानकारों के अनुसार कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एआइ मैकेनिक्स और डेटा साइंस कोर्स पसंदीदा बनता जा रहा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इंजीनियरिंग संस्थाओं को नए कोर्स शुरू करने की अनुमति दी है। देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों ने नए कोर्स को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

विशेषज्ञ डॉ. पंकज गोयल का कहना है कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में फिर से बूम आ रहा है। एआइ और रोबोटिक्स का हर चीज में उपयोग होने लगा है। आने वाले समय में एविएशन इंजीनियर, फायर इंजीनियर, सेफ्टी इंजीनियरों की मांग बढ़ेगी। इसके अलावा सिम मैन्यूफैक्चर इंजीनियरिंग कोर्स को लेकर भी प्रयास हो रहे हैं।

इन क्षेत्रों में रहेगी AI Data Science मांग

नए कोर्स में बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एआइ मैकेनिक्स, डेटा साइंस (Data Science) जैसे विषयों की मांग है। आने वाले समय में बीटेक इन एवियानिक्स, बीटेक इन फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी जैसे विषय शुरू होंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर, बहुमंजिला इमारत, कमर्शियल मॉल, हॉस्पिटल इंडस्ट्री में इसकी मांग रहेगी। हवाई अड्डों के विकास, एयरलाइंस के विस्तार से एवियानिक्स इंडस्ट्री में इंजीनियरों की मांग बढ़ रही है।

क्या है डाटा विज्ञान

डाटा विज्ञान (Data Science) आँकड़ों का विश्लेषण करके उनसे जानकारी निकालने का विज्ञान है। यह कंप्यूटर विज्ञान का एक भाग है। आँकड़ा विज्ञान गणित, सांख्यिकी, सूचना सिद्धान्त, सूचना प्रौद्योगिकी आदि अनेकों क्षेत्रों के सिद्धान्तों तथा तकनीकों का प्रयोग करता है। डेटा स्रोतों की बढ़ती मात्रा और बाद में डेटा ने डेटा साइंस को हर उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में से एक बना दिया है।

Also Read: अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानिए कैसा करें आवेदन ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.