पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, पटरी से ट्रेन उतरने पर 15 लोगों की हुई मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर पाकिस्तान से सामने आ रही है, जहाँ पाकिस्तान में कराची से रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गये हैं।

जानकारी के अनुसार कराची से करीब 275 किलोमीटर दूर स्थित एक स्टेशन के पास हुए इस भीषण रेल हादसे में और भी लोगों के घायल होने की आशंका है, वहीं घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बता दें प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है और आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

दूसरी ओर ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, जियो न्यूज ने रेलवे मंडल अधीक्षक शक्कूर महमूदुर्रहमान के हवाले से कहा है कि दुर्घटना के कारण, अप ट्रैक पर यातायात निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यही ट्रेन इस साल की शुरुआत में संभावित गंभीर दुर्घटना से बच गई थी।

Also Read: चीन में भूकंप ने मचाई तबाही, 126 इमारतें जमींदोज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.