बांग्लादेश में बड़ा ट्रेन हादसा: 12 से ज्यादा यात्रियों की मौत, रेस्क्यू में जुटी पुलिस

Bangladesh Train Collision : बांग्लादेश में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। दो ट्रेनों के बीच टक्कर से कई यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी मृतकों की संख्या में बढोत्तरी हो सकती है। रेस्क्यू कार्य जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी शहर भैरब में हुई दुर्घटना में एक मालगाड़ी विपरीत दिशा से जा रही एक यात्री ट्रेन से टकरा गई। जिससे दो यात्री डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि हादसा शाम करीब सवा 5 बजे उस समय हुआ। जब किशोरगंज से ढाका आ रही पैसेंजर ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी।

भैरब रेलवे स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि अब तक 13 लोगों के शव मिले हैं। कई लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए हैं। ढाका रेलवे पुलिस अधीक्षक अनवर हुसैन ने कहा,’प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मालगाड़ी ने एगारो सिंधुर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी।’

वहीं भैरब के एक सरकारी प्रशासक सादिकुर रहमान ने बताया, ‘हमने 15 शव बरामद किए हैं। कई घायल हैं।’ भैरब राजधानी ढाका से लगभग 60 किलोमीटर (38 मील) उत्तर पूर्व में स्थित है। रहमान ने कहा, ‘मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है’।

रेस्क्यू में जुटे एक कर्मी के मुताबिक अभी भी शवों को कुचले हुए और पलटे हुए डिब्बों के नीचे फंसे हुए देख सकता हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.