प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा, तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नैनी थाना इलाके के नए यमुना पुल के पास निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस के समीप हुआ।
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक चालक गिट्टी लादकर पावर हाउस के पास पहुंचा था। जैसे ही ट्रक चालक ने गाड़ी बैक करना शुरू किया, तीन बच्चे और एक मजदूर, छोटेलाल (45), ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान शंकरगढ़ थाना इलाके के कपारी गांव निवासी छोटेलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक और उसका परिवार निर्माणाधीन पावर हाउस में काम कर रहा था।
थाना प्रभारी वैभव सिंह ने कहा कि ट्रक को थाने लाया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बच्चों के नाम की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन परिजनों के आने के बाद उनकी पहचान स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।
Also Read: Lucknow: जनेश्वर मिश्र पार्क के पास सिपाही ने खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह बनी वजह