Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु सरकार में बड़ा फेरबदल, डिप्टी CM बने उदयनिधि, वी सेंथिल बालाजी सहित 4 मंत्रियों ने ली शपथ

Sandesh Wahak Digital Desk: तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार की कैबिनेट में आज बड़ा बदलाव हो गया है. सीएम स्टालिन की सिफारिश पर राज्यपाल ने अधिसूचना जारी की थी.

Udhayanidhi Stalin

राज्यपाल की अधिसूचना के अनुसार, रविवार को राज्यपाल एन रवि ने सीएम एमके स्टालिन के पुत्र और मंत्री उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. इसके साथ ही वी सेंथिल बालाजी को फिर से मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी.

आपको बता दें कि वी सेंथिल बालाजी ने गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा दे दिया था. फिर से उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई की.

इसके साथ हीडॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी है. राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में तमिलनाडु के सीएम एम स्टालिन सहित कई आला नेता उपस्थित रहे.

Udhayanidhi Stalin

इस अवसर पर एमके सांसद तिरुचि शिवा, तमिलनाडु एसएम एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन, तमिलनाडु के मंत्री पी.के. शेखर बाबू, वीसीके प्रमुख थोल सहित अन्य भी उपस्थित थे.

साल 2019 में युवा सचिव बनाये गये थे उदयनिधि

Udhayanidhi Stalin

साल 2019 में उदयनिधि स्टालिन को युवा सचिव बनाया गाय था. उसके बाद उन्होंने जिलों में डीएमके नेता स्टालिन द्वारा शुरू की गई पंचायत बैठकों को सफलतापूर्वक लागू किया. इसके अलावा, उन्होंने 2019 के संसदीय चुनावों में डीएमके उम्मीदवारों के समर्थन में सक्रिय रूप से प्रचार किया.

युवा सचिव के रूप में उदयनिधि स्टालिन ने विभिन्न विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व किया. सक्रिय राजनीति से जुड़े उदयनिधि स्टालिन को 2021 विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया गया. 2021 के विधानसभा चुनावों में, उन्होंने तिरुवल्लिकेनी-चेपक्कम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और भारी जीत हासिल की थी.

2021 के विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके सरकार का पतन हुआ और डीएमके सरकार सत्ता पर काबिज हो गई. उस समय उदयनिधि स्टालिन को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई थी. जब उन्हें मंत्री पद दिया गया तो वे विधान सभा के सदस्य बन गये और जनता के काम करने लगे.

2022 में पहली बार बनाये गये थे मंत्री

Udhayanidhi Stalin

बाद में 2022 में कैबिनेट फेरबदल में उदयनिधि स्टालिन को मंत्री पद आवंटित किया गया. मंत्री उदयनिधि स्टालिन को युवा कल्याण और खेल विभाग आवंटित किया गया है.

इसके बाद हाल ही में उनके साथी मंत्रियों की ओर से उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग रखी गई थी. इसके साथ ही उनके उपमुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई थी. कैबिनेट फेरबदल में मंत्री उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है.

डीएमके ने 2006 से 2011 तक तमिलनाडु में सत्ता में थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री के. करुणानिधि के खराब स्वास्थ्य के कारण एमके स्टालिन ने उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था.

2011 से 2021 तक एआईएडीएमके सत्ता में थी. जयललिता की मृत्यु के बाद एडप्पादी पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री चुना गया और ओ पनीर सेल्वम उनके मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री थे. फिलहाल, डीएमके शासन में मुख्यमंत्री स्टालिन के नेतृत्व में मंत्री उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है.

Also Read: Haryana Assembly Election 2024: सीएम योगी के बयान पर आकाश आनंद का पलटवार, कहा- कमल को खाकर ही मिटेगी भूख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.