लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रियंका गांधी मिली यह जिम्मेदारी

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस ने 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जहां प्रियंका गांधी वाड्रा बिना किसी पोर्टफोलियो के संगठनात्मक काम संभालेंगी। अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है और भक्त चरणदास को बिहार के प्रभारी पद से हटा दिया गया है, मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है।

सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का जिम्मा सौंपा गया है, वहीं केसी वेणुगोपाल संगठन के महासचिव बने रहेंगे। वहीं अजय माकन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है, दीपा दास मुंशी को केरल की कमान दी गई है, घोषित सूची में तारिक अनवर का नाम नहीं है। इसके साथ ही दीपक बाबरिया को दिल्ली, मुकुल वासनिक को गुजरात, रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक का जिम्मा सौंपा गया है।

इसके साथ ही कुमारी शैलजा को उत्तराखंड, जीए मीर को झारखंड और जयराम रमेश को कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रमेश चेन्निथाला को महाराष्ट्र सौंपा गया है, राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का जिम्मा सौंपा गया है। सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान और देवेंद्र यादव को पंजाब का जिम्मा सौंपा गया है। माणिकराव ठाकरे को गोवा, दमन, दीव और दादरा नगर हवेली का प्रभारी बनाया गया है।

Also Read : भारत आ रहे जहाज पर हिंद महासागर में किया गया ड्रोन अटैक, कोस्ट गार्ड शिप घटनास्थल की तरफ रवाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.